फैटी लीवर के लिए काल है ये ड्रिंक

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

ब्लैक कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट्स की भरमार होती है

Image Source: ABP LIVE AI

ब्लैक कॉफी लिवर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं और कोशिकाओं की सूजन कम करते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

रिसर्च के अनुसार, ब्लैक कॉफी पीने से नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज का खतरा कम होता है

Image Source: ABP LIVE AI

इसमें मौजूद कैफीन लिवर में जमा फैट को तोड़ने में मदद करता है जो लिवर के लिए सही होता है

Image Source: ABP LIVE AI

ब्लैक कॉफी लिवर एंजाइम्स को संतुलित करने में मदद करती है

Image Source: ABP LIVE AI

यह इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाती है, जो टाइप-2 डायबिटीज और फैटी लिवर दोनों में फायदेमंद होती है

Image Source: ABP LIVE AI

ब्लैक कॉफी में कोई चीनी या दूध नहीं होता, जिससे यह पूरी तरह लो-कैलोरी ड्रिंक बन जाती है

Image Source: ABP LIVE AI

एक अध्ययन के अनुसार, कॉफी पीने वालों में लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर का खतरा भी कम पाया गया है

Image Source: ABP LIVE AI

बहुत अधिक ब्लैक कॉफी नुकसान भी कर सकती है, इसलिए सीमित मात्रा में ही सेवन करें

Image Source: ABP LIVE AI