चलने और दौड़ने में सांस का फूलना आम बात है

लेकिन सिर्फ वॉक करने पर सांस का फूलना सामान्य नहीं है

यह कई बीमारियों का संकेत हो सकता है

जिसमें एनीमिया, अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव हो सकती है

ये कई कारणों से हो सकते हैं

जैसे की एलर्जी डायबिटीज, दमा की बीमारी और सिगरेट आदि हो सकती है

हालांकि सांस फूलने का एक कारण दिल के रोगों का भी है

ऐसे में ये जानना जरूरी है कि ये बीमारी सांस की है या दिल की

इसके लिए आपको टेस्ट कराने की जरूरत है

ये टेस्ट आप अपने घर पर भी करा सकते हैं.