पेड़ पर उगती है ये जलेबी, शरीर के लिए है बहुत फायदेमंद

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: pexels

जलेबी शब्द सुनते ही लोगों के दिमाग में एक रसीली मिठाई का ख्याल आने लगता है

Image Source: social media

लेकिन, जलेबी एक फल भी है जो पेड़ों पर उगता है

Image Source: social media

फल वाली जलेबी भी रसीली मिठाई की तरह दिखती है

Image Source: social media

पकने पर ये जलेबियां लाल और पीले रंग की दिखाई देती है, इसे जंगल जलेबी भी कहते हैं

Image Source: social media

इस पेड़ का फल इमली और जलेबी की तरह टेढ़ा-मेढ़ा होता है और स्वाद में हल्का मीठा होता है

Image Source: social media

इसका वैज्ञानिक नाम पिथेसेलोबियम डुल्स है

Image Source: social media

इसके साथ-साथ इसे जंगल जलेबी, मंकी पॉड फ्रूट, मनीला इमली और मद्रास थॉर्न के नामों से भी जाना जाता है

Image Source: social media

कई औषधीय गुणों से भरपूर जंगल जलेबी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैइसका सेवन शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है

Image Source: social media

इसमें विटामिन सी, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, आयरन, थायमिन, राइबोफ्लेविन जैसे कई तरह के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं

Image Source: social media