कितने हफ्ते में ठीक हो जाता है लिवर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

लिवर हमारे शरीर का एक बहुत जरूरी ऑर्गन है

Image Source: pexels

लिवर खाना पचाने, खून साफ करने और शरीर से टॉक्सिन निकालने का काम करता है

Image Source: pexels

जब इंसान ज्यादा शराब पीता है या गंदा खाना खाता है तो लिवर में इंफेक्शन हो जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

ऐसे में आइए जानते हैं कि कितने हफ्ते में लिवर ठीक हो जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

यह इस बात पर डिपेंड करता है कि परेशानी कितनी बड़ी है और कौन सी बीमारी है

Image Source: ABPLIVE AI

अगर आपको वायरल हेपेटाइटिस A है तो लिवर 4 से 6 हफ्तों में ठीक हो जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

फैटी लिवर में अगर समय पर खानपान और लाइफस्टाइल बदली जाए तो 6 से 12 हफ्तों में सुधार देखा जा सकता है

Image Source: pexels

हेपेटाइटिस B या C है तो इलाज लंबा चलता है. कुछ मामलों में महीनों या कई साल तक ट्रीटमेंट की जरूरत होती है

Image Source: pexels

सिरोसिस लिवर की बड़ी बीमारी है, जो ठीक तो नहीं होती, लेकिन दवा से कंट्रोल में रहती है

Image Source: pexels