ठंड में ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

स्किन का ख्याल हर एक मौसम में रखने की जरूरत होती है

Image Source: paxels

हालांकि, सर्दियों में अपनी स्किन का ख्याल विशेषतौर पर रखने की जरूरत होती है

Image Source: paxels

इस सीजन में अगर हम अपने स्किन का ख्याल नहीं रखते हैं तो हमारी स्किन बेजान और शुष्क हो जाती है

Image Source: paxels

स्किन को बेजान होने से बचाने के लिए हमें स्किन की काफी देखभाल करनी जरूरी होती है

Image Source: paxels

ठंड के मौसम में अधिकतर लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं

Image Source: paxels

लेकिन यदि आप फेसवॉश या हैंडवॉश उपयोग करते हैं तो कोशिश करें कि ज्यादा गर्म की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

Image Source: paxels

ज्यादा गर्म पानी से आपके शरीर का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे स्किन शुष्क हो जाती है

Image Source: paxels

लोग गर्मी में लगाने वाला मॉइश्चराइजर ही सर्दी में लगाते हैं, जो गलत है

Image Source: paxels

सर्दी में हैवी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि सर्दी में हमारी स्किन गर्मी की तुलना में अधिक बेजान होती है

Image Source: paxels