माइग्रेन की दिक्कत है तो करें ये एक्सरसाइ

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खानपान से लेकर लाइफस्टाइल पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है

Image Source: paxels

जिसके चलते तनाव, नींद की कमी और कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं

Image Source: paxels

माइग्रेन भी एक ऐसी ही समस्या है जो तेजी से लोगों को प्रभावित कर रही है

Image Source: paxels

इसका सबसे मुख्य कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खान-पान है

Image Source: paxels

रोजाना 10 मिनट इन योगासनों का अभ्यास करने से इससे राहत मिल सकती है

Image Source: freepik

शवासन जिसे शव मुद्रा भी कहा जाता है, माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए एक प्रभावी योग आसन है

Image Source: freepik

यह शरीर को पूरी तरह से आराम देने और गहरी सांस लेने पर केंद्रित होता है जिससे तनाव और चिंता कम होती है

Image Source: freepik

अर्ध उत्तानासन भी माइग्रेन के लिए फायदेमंद हो सकती है

Image Source: freepik

यह दिमाग में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में और तनाव को कम करने में मदद करता है

Image Source: freepik