क्या आप भी पिस्ता खाने के शौकीन हैं?

तो जानते हैं घर पर ही कैसे करें पिस्ता की खेती

पिस्ता की खेती चिकनी बलुई मिट्टी में करनी चाहिए

पौधे रोपने के लिए बड़ा गड्ढा खोदा जाना चाहिए

जिससे उसकी जड़ें अच्छी तरह समा सकें

पौधों को कम से कम 20 फीट की दूरी पर रखें

सिंचाई के लिए ड्रिप सिंचाई का इस्तेमाल किया जा सकता है

समय-समय पर इसमें खाद और उर्वरक देना जरूरी होता है

इसके अंकुरित पेड़ पांच साल बाद फल देने के लिए तैयार हो जाते हैं

वहीं पौधरोपण के 12 साल बाद ये फल देना शुरू करते हैं