कैसे पता चलता है कान होने वाले हैं खराब

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2024 तक करीब 30 करोड़ लोग रोजाना ईयरफोन का यूज करते हैं

Image Source: Pexels

ईयरफोन में म्यूजिक, कॉल्स, गेमिंग या ऑनलाइन क्लासेस कुछ न कुछ चलता रहता है

Image Source: Pexels

ऐसे में कई बार लोगों को पता ही नहीं चलता कि उनका कान खराब होने वाला है

Image Source: Pexels

आइए जानते है कि कैसे पता कर सकते हैं कि कान खराब होने वाले हैं

Image Source: ABP LIVE AI

कान में थोड़ी देर के लिए या बार-बार आवाज़ साफ न सुनाई देना कान खराब होने के लक्षण हैं

Image Source: ABP LIVE AI

जब कोई आवाज़ नहीं हो फिर भी कानों में भनभनाहट हो तो समझ लें कान में कोई समस्या है

Image Source: ABP LIVE AI

काफी टाइम तक कानों में जलन महसूस होना भी एक लक्षण हो सकता है

Image Source: ABP LIVE AI

ज़्यादा वॉल्यूम या लगातार इस्तेमाल से सरदर्द होने लगता है

Image Source: ABP LIVE AI

इससे बचने क लिए 60/60 का रूल फॉलो करें मतलब 60% वॉल्यूम पर सिर्फ 60 मिनट तक ही ईयरफोन यूज करें

Image Source: ABP LIVE AI

साथ ही नॉइस कंस्लेशन डिवाइस का यूज करें ताकि कानों को नुकसान कम हो

Image Source: ABP LIVE AI