कई लोगों के दांत ब्रश करने के बाद भी पीले रहते हैं

पीले दांत शर्म का कारण बन जाती है, लोग खुलकर हंस भी नहीं पाते

इन घरेलू उपायों से पाए पीले दांतो से छुटकारा

बेकिंग सोडा से दांतों में जमा प्लाक साफ करें

यह एक नेचुरल क्लींजर है जो दांतों की सफाई करता है

नींबू का रस निकालकर इसे टूथब्रश पर लगाकर ब्रश करें

इसके बाद कुल्ला करें, रोजाना ऐसा करते रहें

रात को सोने से पहले दांतों पर नारियल तेल लगा सकते हैं

नारियल तेल दांतों को सफेद और मसूड़ों को मजबूत बनाता है

आप रोजाना दिन में 2 बार ब्रश जरूर करें