हर महीने ओवरीज एग को रिलीज करती है, जिसके दौरान हार्मोन्स में बदलाव होता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

एग फर्टिलाइज ना होने के कारण वह पीरियड ब्लड के रूप में बाहर आता है, जिसे मासिक चक्र भी कहते हैं

Image Source: freepik

एक एवरेज पीरियड का साइकल लगभग 28 से 30 दिन का होता है, लेकिन हमेशा यह जरूरी नहीं है

Image Source: freepik

महिलाओं के पीरियड्स की ब्लीडिंग की मात्रा हर महिला के लिए अलग-अलग होती है

Image Source: freepik

अगर एक से दो घंटे में पैड बदलना पड़ जाए तो समझ जाना कि ब्लीडिंग नॉर्मल नहीं है

Image Source: freepik

सामान्य तौर पर मासिक धर्म के दौरान हर महिला को 2 से 7 दिन तक ब्लड आ सकता है

Image Source: freepik

यह स्वाभाविक है कि ब्लीडिंग मासिक धर्म के शुरुआती में ज्यादा और बाद में कम होता है

Image Source: freepik

एक महिला में पीरियड्स ब्लड की मात्रा लगभग 20 से 80 मिलीलीटर के बीच होती है

Image Source: freepik

यह शरीर के अवस्था ,उम्र ,पोषण अन्य कई चीजों पर भी निर्भर करती है

Image Source: freepik

अगर आपको लगता है कि आपकी ब्लीडिंग असामान्य है तो यह किसी समस्या का संकेत हो सकता है

Image Source: freepik