आपने कई लोगों से सुना होगा कि पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से वजन कम होता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

शहद और नींबू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य एंजाइम्स बॉडी को डिटॉक्स करने और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करते हैं

Image Source: paxels

दावा किया जाता है कि इससे वजन कम करने में मदद मिलती है

Image Source: paxels

कुछ लोगों को इससे फायदा होता है, लेकिन हर किसी के यह यह ड्रिंक फायदेमंद नहीं होता है

Image Source: paxels

आइए जानते हैं कि पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीना किन लोगों के लिए खतरनाक होता है

Image Source: paxels

जिन लोगों को एसिड रिफ्लक्स की परेशानी है, उन्हें गर्म पानी में नींबू और शहद पीने से एसिड की दिक्कत हो सकती है

Image Source: paxels

ऐसा इसलिए, क्योंकि लेमन में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो एसिड को बढ़ा देता है

Image Source: paxels

पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से गैस्ट्रिक अल्सर की समस्या बढ़ सकती है

Image Source: paxels

नींबू में मौजूद एसिड अल्सर को बढ़ा सकता है, जिससे परेशानी बढ़ने का खतरा रहता है

Image Source: paxels

इसके अलावा शहद की तासीर गर्म होती है, जिससे परेशानी में इजाफा हो सकता है

Image Source: paxels