सर्दियों में तरह-तरह की साग-सब्जियां मार्केट में उपलब्ध होती हैं, जो कई तरह के पोषक तत्वों का भंडार होती हैं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

मार्केट में ताजे और रसीले फल भी काफी ज्यादा नजर आते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हैं

Image Source: paxels

क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में कुछ फलों का सेवन करने से दूर रहना चाहिए

Image Source: paxels

माना जाता है कि सर्दियों में अंगूर का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए

Image Source: paxels

अगर आपको पहले से सर्दी खांसी की परेशानी है तो अंगूर का सेवन न करें. यह आपके परेशानी को बढ़ा सकता है

Image Source: paxels

सर्दियों में स्ट्रॉबेरी खाने से भी बचना चाहिए .स्ट्रॉबेरी का नेचर ठंडा होता है, जिसके सेवन से कंजक्शन की परेशानी हो सकती है

Image Source: paxels

सर्दियों में आपको खीरा और तरबूज के सेवन से भी बचना चाहिए. ये दोनों काफी ठंडे होते हैं

Image Source: paxels

इससे आपको सर्दी और खांसी की परेशानी बढ़ सकती है

Image Source: paxels

सर्दियों में नारियल पानी का भी सेवन न करें. ये आपके कफ को बढ़ा सकती है

Image Source: paxels

सर्दियों एवोकाडो का सेवन नहीं करना चाहिए. ये आपके खांसी को बढ़ा सकता है

Image Source: paxels