क्या ज्यादा मोटापे से भी पुरुषों में कम हो जाता है स्पर्म काउंट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

आजकल पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है

Image Source: PEXELS

यह समस्या गलत खानपान और लाइफस्टाइल के चलते ज्यादा हो गई है

Image Source: PEXELS

पुरुषों में बढ़ती लो स्पर्म काउंट की समस्या का कारण स्मोकिंग, ज्यादा शराब पीना और ज्यादा स्ट्रेस लेना भी है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा कोई फिजिकल एक्टिविटी ना करना भी पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने की समस्या बढ़ाता है

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या ज्यादा मोटापे से भी पुरुषों में स्पर्म काउंट कम हो जाता है

Image Source: PEXELS

पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने की वजह ज्यादा मोटापा भी होता है, क्योंकि इसका असर फर्टिलिटी पर पड़ता है

Image Source: FREEPIK

इसमें बाहर का जंक फूड, तला भुना, डिब्बाबंद, प्रोसेस्ड फूड भी स्पर्म की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों पर इंपेक्ट डाल सकता है

Image Source: PEXELS

मोटापे की वजह से पुरुषों के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन पर असर पड़ता है और उनका स्पर्म काउंट काफी कम हो जाता है

Image Source: PEXELS

पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने की समस्या को मेडिकल टर्म में ओलिगोस्पर्मिया कहा जाता है

Image Source: PEXELS