रोज शराब पीना यानी सेहत को मुसीबत में डालना

ये आपके स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभाव करता है

शराब आपके मस्तिष्क पर असर डालती है

रोज शराब पीने से हार्ट हेल्थ खराब होती है

आपको कार्डियोमायोपैथी, हाई बीपी की समस्या हो सकती है

रोज शराब पीने से फैटी लिवर हो सकता है

रोज शराब पीने से पैंक्रियाज में सूजन और दर्द होता है

लगातार शराब पीने से फेफड़े खराब हो सकते हैं

रोज शराब पीने से कई प्रकार के कैंसर होने का खतरा होता है

जैसे सिर और गर्दन का कैंसर या ओरल कैंसर