हमारे देश में नाश्ता हो या डिनर, साथ में अचार जरूर होता है

लोग बड़े मजे से चटकारे लेते हुए इसे खाते है

लेकिन जानकर हैरानी होगी कि इसे खाने से बिगड़ सकती है आपकी तबीयत

जानिए किन लोगों को करना चाहिए अचार खाने से परहेज

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अचार के सेवन से बचना चाहिए

ये ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है

जो लोग गैस, अपच, और सीने में जलन जैसी समस्याओं से पीड़ित है

उन्हें भी अचार नहीं खाना चाहिए

डायबिटीज के मरीजों के लिए अचार हानिकारक साबित हो सकता है

अल्सर की समस्या में भी न खाएं अचार