सांप, बिच्छू, केकड़ा और न जाने कितने जानवरों से सभी डरते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन से भी खतरनाक कुछ हो सकता है

आप ने इसके बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा

हम सभी के आस पास मच्छर हमेशा मिलते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छर सबसे खतरनाक जीव है

यह दिखने में काफी छोटा होता है लेकिन काफी जानलेवा होते हैं

मच्छर की वजह से हर साल में करीब 10 लाख मौतें होती है

जबकि कुत्ते के काटने से 1.5 लाख मौतें हो जाती हैं

मच्छर के काटने की वजह से मलेरिया जैसी बीमारी होती है

मच्छर हर घर में पनप सकता है क्योंकि इसके लिए पानी की जरूरत होती है