कई लोगों के मन में ये सवाल आता है

सिनेमाघरों में जितना कलेक्शन होता है

उससे फिल्म मेकर को कितनी कमाई होती है

तो जानते हैं आखिर ये बॉक्स कलेक्शन क्या है?

थियेटर में जितने रुपये की टिकट बिकती है, उसे कलेक्शन कहते हैं

हालांकि, इस कलेक्शन में कई सारे शेयर होते हैं

इसमें एंटरटेनमेंट टैक्स, थियेटर का शेयर, डिस्ट्रीब्यूटर का पैसा आदि होता है

ये सभी शेयर फिल्म निर्माता और अलग अलग पार्टियों के बीच एक कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से होता है

इसे बाद जो अमाउंट बचता है वो निर्माता की कमाई होती है

इसमें भी निर्माता अपने खर्चे निकालता है और फिर नेट इनकम आती है.