जयपुर का आमेर किला राजस्थान स्थापत्यकला और संस्कृति का नमूना है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजमेर का किला किसका है?

आइए जानते हैं कि अजमेर का किला किसका है

इस किले का निर्माण राजा मान सिंह ने कराया था

आमेर किला को 16वीं सदी में बनाया गया था

किले को बनने में लगभग 100 वर्ष लगे थे

हालांकि राजा मान सिंह के बाद इस किले का निर्माण सवाई जयसिंह द्वितीय ने किया था

यह किला यूनेस्को की विश्व विरासतों की सूची में शामिल है

किले में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई सारी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है

आमेर किले ऊंची पहाड़ी व दूर से देखने में विशाल और खूबसूरत दिखाई देता है