प्यार के किस्से आपने अपने जीवन में बहुत से सुने होंगे

एक कपल ने किस करना शुरू किया तो वो दिन-रात और समय देखना भुल गया

बहुत से ऐसे काम और रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाता है

लेकिन क्या जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबे किस का रिकॉर्ड किसके नाम है?

आइए जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबे किस का रिकॉर्ड किसके नाम है

दुनिया के सबसे लंबे किस करने के रिकॉर्ड थाईलैंड के एक कपल के नाम है

इनका नाम एक्काचाई और लक्साना तिरानारात है

उन्होंने 58 घंटे 35 मिनट और 58 सेकंड तक बिना रुके किस किया था

यह रिकॉर्ड उन्होंने 2013 में बनाया था

यह रिकॉर्ड Replace Believe It or Not नामक एक कार्यक्रम में बनाया गया था.