लोग मसालेदार खाने के शौकीन होते हैं.

तीखा खाना खाने के बाद आंखों से आंसू आते हैं.

आइए जानते हैं इसका कारण.

जो प्लांट जीनस कैप्सिकम फैमिली के होते हैं

उनमें कैप्सिअसन नाम का एक केमिकल होता है.

यह केमिकल हर तीखे मसाले में पाया जाता है.

इसी कैप्सिअसन की वजह से नाक बहने लगती है.

जीभ और आंखों में जलन भी होती है.

आंख में जलन होने की वजह से ही आंसू बहने लगते हैं.

कभी-कभी कानों में बर्निंग महसूस होती है.