इस दुनिया का अटल सत्य ये है कि जिस चीज का जन्म हुआ है

वो कभी न कभी नष्ट होगी. इंसान, जानवर, पेड़-पौधे, प्रकृति की अन्य वस्तुओं के साथ ऐसा ही होगा

जिस प्रकार धरती का निर्माण हुआ उसी प्रकार इसका अंत होगा

क्या आपने कभी सोचा है कि वह दिन कब आएगा

एस्ट्रोनॉमी वेबसाइट और बीबीसी साइंस फोकस के अनुसार, धरती का अंत कई तरह से हो सकता है

कोई बड़ा उल्का पिंड धरती से टकरा जाएगा या फिर धरती पर मौजूद ऑक्सीजन खत्म हो जाए

धरती के खत्म होने का एक और कारण सूरज भी हो सकता है

ऐसी आशंका है कि सूरज ब्लैक होल में तब्दील हो जाएगा और धरती उसमें समा जाएगी

हालांकि, ऐसा माना जाता है कि धरती अगले कई करोड़ साल तक खत्म नहीं होगी

ऐसे में इंसानों का अस्तित्व फिलहाल तो नहीं खत्म होने वाला है