आजकल मच्छरों का दौर आ गया है

आपने देखा होगा कि शाम के समय मच्छर सिर पर मंडराने लगते हैं

हैरानी की बात ये है कि ये सारे मच्छर हमें काटते नहीं है

दरअसल, इंसान हमेशा कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है

ये मच्छरों को खूब आकर्षित करता है

इसलिए जब भी आप बाहर जाते हैं तो आपको मच्छर घेर लेते हैं

कुछ लोगों के सिर के ऊपर मच्छर ज्यादा घेरते हैं

वहीं कुछ लोगों के सिर पर मच्छर कम घेरते हैं

ऐसा होने के पीछे इंसान के शरीर से निकलने वाली गंध होती है

मादा मच्छर ही इंसान को काटते हैं,  नर मच्छर सिर पर मंडराते हैं वो काटते नहीं हैं