फ्लाइट में सिगरेट पर पाबंदी है

लेकिन कुछ लोग बाथरूम में जाकर सिगरेट जला लेते हैं

ऐसा करने पर उन्हें तुरंत रोक लिया जाता है

एयरपोर्ट पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाता है

इसके अलावा एयरलाइन कंपनी ऐसे पैसेंजर पर पाबंदी भी लगा सकती है

सवाल है कि फिर वॉशरूम में एशट्रे क्यों बना हुआ होता है?

जब कोई शख्स हवा में उड़ती फ्लाइट में सिगरेट को जला लेता है

तो उसे तुरंत बुझाना होता है

इसीलिए एशट्रे में उसे डालकर बुझाया जाता है

यानी सिगरेट को बुझाने के लिए फ्लाइट के वॉशरूम में एशट्रे बने हुए होते हैं