पेट्रोल के टैंकर अक्सर गोल आकार के होते हैं

इसके अलावा दूध, पानी या तेल का टैंकर भी गोल ही होता है

ये तीनों तरल पदार्थ है जिन्हें सप्लाई करने के लिए गोल टैंक इस्तेमाल होता है

कहा जाता है गोल आकार के टैंकर में अधिक मात्रा में पदार्थ भर सकते हैं

साथ ही इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है

तरल पदार्थ किसी भी चीज में रखने पर प्रेशर जेनरेट करता है

इससे बाहर की तरफ कोनों के जरिए फोर्स लगता है

ऐसे में अगर टैंकर गोल नहीं होगा तो उसकी उम्र काफी कम हो जाएगी

टैंकर के कोने प्रेशर के कारण जल्दी खराब हो जायेंगे

जबकि ऐसा गोल टैंकर में नहीं होता क्योकि इसमें कोई कोना नहीं होता.