दुनिया में कई तरह के जीव जंतु हैं

इंसान हो या जानवर, दिमाग सबके पास होता है

सबके पास एक ही दिमाग होता है

लेकिन क्या आप एक ऐसा जीव को जानते हैं जिसके पास एक नहीं बल्कि 32 दिमाग होते हैं?

आइए इस जीव के बारे में जानते हैं

यह जीव लीच यानी जोंक है जिसके पास 32 दिमाग होते हैं

इसकी संरचना में बहुत सारी चौंकाने वाली विशेषताएं हैं

इनके पास इनके पास एक से ज्यादा जोड़ी आंखें भी होती हैं

लीच में 10 पेट और 300 दांत भी होते हैं

इसके अलावा लीच में 18 अंडकोष भी होते हैं