पृथ्वी पर मौजूद प्राणियों को एक से दूसरे बच्चे को जन्म देने में कुछ वक्त लगता है

वही एक जानवर ऐसा भी है जो बच्चे को जन्म देने से कुछ दिन पहले फिर प्रेग्नेंट हो जाता है

स्वैम्प वॉलबी पृथ्वी पर अकेला ऐसा प्राणी है जो पूरे जीवन प्रेग्नेंट रहता है

ये कंगारू से संबंधित शिशु को जन्म देने वाली प्रजाति है

कहा जाता है ये प्रेग्नेंसी के दौरान भी नवजात को स्तनपान कराता रहता है

मादा वॉलबी और कंगारुओं में दो यूट्रस और दो ओवरी होती है

इनके दोनों में से एक यूटरस में हमेशा भ्रूण रहता है

इसे एम्ब्रियोनिक डाइपॉज कहा जाता है

वॉलबी का प्रेगनेंसी पीरियड 30 दिन का होता है

ये अपने बच्चे के जन्म को टाल भी सकती है.