भारत में लगभग 200 प्रमुख नदियां हैं

एक नदी चीन से भारत आकर बांग्लादेश को जाती है

भारत की सबसे गहरी नदी ब्रह्मपुत्र नदी है

इसका उद्गम स्थान तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील है

इसकी कुल लंबाई लगभग 2900 किमी है

इसका सबसे गहरा पॉइंट असम के तिनसुकिया में है

इसकी औसत गहराई 124 फीट और अधिकतम गहराई 380 फीट है

कहा जाता है इसमें कुतुब मीनार आसानी से समा जाएगा

इसकी ऊंचाई करीब 72 मीटर है

साथ ही इस नदी को अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न नामों से जाना जाता है.