च्यूइंग गम और बबल गम दोनों अलग - अलग होते हैं

हालांकि, दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है

बबल गम को आप खाने के बाद फुला भी सकते हैं

च्यूइंग गम को हम फुला नहीं सकते हैं

पहला बबलगम साल 1906 में बना था

पहले इसका नाम डबल बबल रखा गया था

इसके सफलतापूर्वक बन जाने के बाद एक लोकल शॉप पर भेजा गया

वहां एक ही दिन में पूरा का पूरा बैच बिक गया

पहले डायमर का बबलगम हल्के ग्रे रंग का था

बाद में यह गुलाबी रंग का आने लगा