पुलिस यूनिफॉर्म में लगी इस रस्सी को लैनयार्ड कहा जाता है

भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों समेत सभी सिक्योरिटी पर्सनल की यूनिफॉर्म में लैनयार्ड लगी होती है

सीनियर अधिकारियों का लैनयार्ड काला होता है

जूनियर अधिकारियों का लैनयार्ड खाकी रंग का होता है

हर राज्य की पुलिस की वर्दी में लैनयार्ड का रंग अलग-अलग हो सकता है

लैनयार्ड फ्रांसीसी सैनिकों ने पहली बार 15वीं शताब्दी में इस्तेमाल किया था

इसका इस्तेमाल जहाज पर चढ़ने या लड़ाई के दौरान हथियार सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है

रस्सी के साथ एक सीटी भी लगी रहती है

हालांकि इसकी मु्ख्य काम ट्रैफिक कंट्रोल के लिए करते है

सीटी का इस्तेमाल इमरजेंसी में कोई गाड़ी को रोकने में भी करते है