भारत के अरुणाचल प्रदेश में सूर्योदय सबसे पहले होता है

अरुणाचल प्रदेश की देवांग घाटी में सबसे पहले सूरज की रोशनी आती है

देश में इस हिस्से में सूरज की रोशनी पहले आती है

वहीं भारत के एक हिस्से में सबसे आखिरी तक सूर्य की रोशनी रहती है

आइए जानते हैं वो जगह कहां है

भारत में सबसे लेट सूर्यास्त गुजरात में स्थित गुहार मोती में होता है

ऐसा इसलिए क्योंकि यह राज्य सबसे पश्चिम में स्थित है

ये गांव भी सबसे आखिरी पश्चिमी बिंदु पर है

यहां जून के महीने में शाम 7:39 बजे सूर्यास्त होता है

इस समय तक अधिकांश राज्यों में अंधेरा हो चुका होता है