समय के साथ-साथ लोगों का रहन सहन भी बदल रहा है

आजकल शॉपिंग के लिए पेपर बैग्स का इस्तेमाल होने लगा है

आपने ऑनलाइन शॉपिंग तो की ही होगी

आपने कोरियर हुए पार्सल को भी देखा होगा

ये पेपर बैग ज्यादातर भूरे रंग के होते हैं

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ये बैग्स हमेशा ब्राउन ही क्यों होते हैं

दरअसल, पेपर बैग्स को बनाने के लिए कॉर्पोट का इस्तेमाल किया जाता है

कॉर्पोट पूरी तरह से नेचुरल पेपर से बनाया जाता है

इन्हें ब्लीच भी नहीं किया जाता है

जिस कारण ये बैग्स ब्राउन कलर के होते हैं