आपने रात को आसमान में तारों को टिमटिमाते देखा होगा

जब पृथ्वी से देखते हैं तो अलग-अलग दिखाई देते हैं

तारे कई तरह के होते हैं और इनके रंग भी

तारो का विभिन्न रंगो में होना का वैज्ञानिक कारण भी है

ठंडे तारे लाल रंग के होते हैं

गर्म तारे पीले , नारंगी और सफेद रंग के होते हैं

सबसे गर्म तारे नीली रोशनी में चमकते हैं

गर्म तारों का परमाणु संलयन तेज होता है

तारे विभिन्न रसायनों का उत्पादन भी करते हैं

इस तरह के तारे पील, लाल,नीले और सफेद रंग के होते हैं