अक्सर बच्चा पैदा होने पर रोता है

बच्चे के पैदा होने पर वह एक पैकेट में होता है जिसमें एक खास लिक्विड होता है

बच्चे के फेफड़े बन जाते है लेकिन ये काम नहीं करते हैं

कहा जाता है फेफड़ों को स्टार्ट करने के लिए रोना आवश्यक होता है

इसके अलावा रोने के पीछे एक पौराणिक कारण भी है

इंसान को ब्रह्मा जी का अंश कहा जाता है

ब्रह्मा जी द्वारा पहले इंसान बनाने पर उनसे सवाल किया गया था 'मैं कहां हूं'

ब्रह्मा जी को जन्म के समय ये उच्चारण सही नहीं लगा

इसी कारण से उन्होंने बच्चे के स्वरों को नियंत्रित कर दिया

कहा जाता है नवजात के पहली बार रोने पर वैसे ही उच्चारण होता है.