दुनिया भर में मधुमक्खियों की लगभग 20 हजार प्रजातियां हैं

इनमें से कुछ मधुमक्खियां डंक मारती है

कहा जाता है सिर्फ मादा मधुमक्खियां ही डंक मारती है

साथ ही माना जाता है कि इसके डंक मारने पर ये खुद भी मर जाती है

इसका कारण उनके डंक की बनावट होती है

इनके डंक में पीछे की तरफ उभरे हुए कांटे होते हैं

जब भी ये डंक मारती है तो उस स्किन से बाहर निकलना मुश्किल होता है

ऐसे में जोर लगाने पर इनके प्रजनन अंग शरीर से टूट जाते है

प्रजनन अंग और पेट के बिना मधुमक्खी कुछ घंटों तक ही जीवित रह पाती है

इसी प्रकार इनका किसी को डंक मारना इनकी जान ले लेता है.