भारतीय रेल के जरिए देश के हर कोने में ट्रेवल किया जा सकता है

साथ ही भारतीय रेल के जरिए विदेश में भी ट्रेवल कर सकते हैं

भारत और पाकिस्तान के बीच दो ट्रेन सर्विस हैं

एक ट्रेन समझौता एक्सप्रेस और एक थार एक्सप्रेस है

समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो बार चलती है

ये दिल्ली, अटारी से पाकिस्तान के लाहौर तक जाती है

वही थार एक्सप्रेस भगत की कोठी से कराची तक जाती है

फिलहाल इन दोनों ट्रेनों की सर्विस पर रोक है

इन ट्रेन में पहले वीजा का प्रोसेस होता है

इसी के बाद ही टिकट बुक की जा सकती है.