चिकन पॉक्स या खसरा रोग एक से दूसरे में फैलने वाली बीमारी है

इसमें व्यक्ति की बॉडी पर लाल और छोटे दाने होने लगते हैं

भारत में इस बीमारी को ज्यादातर माता कहा जाता है

चिकन पॉक्स को खासकर शीतला माता से जोड़ा जाता है

कहा जाता है उनकी पूजा करने से चेचक, फोड़े-फुंसी आदि ठीक हो जाते हैं

शीतला का अर्थ ठंडक होता है

चिकन पॉक्स में बॉडी में काफी इरिटेशन होती है जिसमें बॉडी को ठंडक चाहिए होती है

ऐसे में शीतला माता की पूजा से इसमें काफी आराम मिलता है

चिकन पॉक्स उन लोगों को होता है जिस पर माता का बुरा प्रकोप पड़ता है

ऐसे में माता की पूजा करने से माता बॉडी में आकर बीमारी को ठीक कर देती है.