रेलवे,मेट्रो या मॉल आदि में एस्केलेटर लगे होते हैं

इनमें चढ़ते या उतरते समय इसके किनारे पर एक ब्रश लगा होता है

ये ब्रश एस्केलेटर पर लोगों की सुरक्षा के लिए लगा होता है

ये ब्रस वॉल और साइड के बीच में गैप भरने के लिए होता है

गैप होने के कारण चीजें फंस सकती है जिससे लोगों को खतरा हो सकता है

ऐसे में ये छोटी चीजें जैसे जूते के फीते, दुपट्टे आदि फंसने से बचाता है

साथ ही कई बार कुछ समान हाथ से गिर जाए उन्हें भी ये बचाता है

ब्रश किसी भी चीज को डायवर्ट कर देता है और अंदर जाने नहीं देता

कई बार दुपट्टा आदि फसने से लोग गिर सकते हैं या चोट भी आ सकती है

ये ऐसी सभी परिस्थितियों से लोगों को बचाता है.