आपने पक्षियों को बिजली के तार पर बैठे देखा होगा

कभी आपने सोचा है कि पक्षियों को ऐसा करने पर भी करंट नहीं लगता है

बिजली प्रवाह तब होता है जब इलेक्ट्रॉन आगे बढ़ते हैं

लेकिन सर्किट पूरा न हो तो इलेक्ट्रॉन आगे नहीं बढ़ पाते

इलेक्ट्रॉन के रुकने से करंट नहीं लगता

कई इलेक्ट्रिशियन भी नंगे हाथों से बिजली के तार को छू लेते हैं

ऐसा करने पर उन्हें भी करंट नहीं लगता

इसके पीछे भी विद्युत का नियम काम करता है

दरअसल ऐसा अर्थिंग के कारण होता है

पक्षियों को नीचे से अर्थिंग ना मिलने की वजह से करंट नहीं लगता है