दुनिया के कई देश अपनी करेंसी दूसरे देशों से प्रिंट कराते हैं

क्या आप जानते हैं कि किस देश में सबसे ज्यादा नोट छापे जाते हैं

आइए जानते हैं उस देश के बारे में जहां नोटों की प्रिंटिंग सबसे ज्यादा होती है

पहले अधिकतर देशों की करेंसी ब्रिटेन में छापी जाती थी

अब दुनिया में सबसे ज्यादा नोट छापने वाला देश चीन है

दुनियाभर के ज्यादातर देश अपनी करेंसी चीन में छपवाते हैं

चीन पास बड़ी-बड़ी मशीनें और सेटअप है

इससे वह नोट के साथ-साथ सिक्के भी ढालता है

भारत के सारे पड़ोसी देशों की करेंसी चीन ही छापता है

हालांकि, अब अधिकांश देश अपनी करेंसी खुद ही छापते हैं