रेलवे लाइन पर रेल को सिग्नल देने के लिए कई तरह के साइन होते हैं

जिसमें सी/फा और W/L भी शामिल है

ये साइन ट्रैक के किनारे पीले रंग के बोर्ड पर लिखा हुआ देखा जाता है

सी/फा और W/L सुरक्षा की नजर से भी बेहद जरूरी साइन बोर्ड है

ये साइन बोर्ड पायलट को साइन देता है कि यहां हॉर्न बजाना शुरू कर दो

इस साइन को देखकर पायलट हॉर्न बजाना शुरू कर देता है

ये रेलवे क्रॉसिंग के लिए सीटी की सूचना होती है

इसका मतलब होता है सीटी बजाओ/फाटक

ये बोर्ड को रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 250-600 मीटर दूर पर होता है

ये पीला इसलिए होता है कि जो दूर से ही दिख जाएं