कुआं तो लगभग हर किसी ने देखा ही होगा

कुएं को देखते वक्त आपने कभी सोचा कि यह गोल ही क्यों होता है

आइए आपको बताते हैं कि कुएं को गोल बनाने की वजह क्या है

दरअसल, कुआं गड्ढा करके बनाया जाता है और गोल गड्ढा करना आसान होता है

अगर कुआं ड्रिल से खोदा जाए तो भी मशीन गोल ही छेद करती है

जानकारों की मानें तो कुएं को मजबूत रखने के लिए उसे गोल बनाया जाता है

अगर कुएं को चौकोर या तिकोना बनाया जाए तो कोनों में दबाव बनने लगेगा

इन कोनों की मिट्टी धंसने लगेगी और कुएं की दीवारें कमजोर हो जाएंगी

इससे कुआं कमजोर हो जाएगा और वह टूट सकता है

यही वजह है कि कुआं किसी अन्य आकार की जगह गोल ही बनाया जाता है