अंतरिक्ष की दुनिया अब लोगों के लिए अबूझ नहीं रह गई है

वहां बने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS पर हर वक्त कुछ एस्ट्रोनॉट्स रहते हैं

वहां लगातार रहने के लिए ज्यादातर वह पैकेज्ड फूड पर निर्भर रहते हैं

हालांकि, अब वे आईएसएस पर सब्जियां भी उगाने लगे हैं

क्या आपको पता है कि अंतरिक्ष में सबसे पहले कौन-सी सब्जी उगाई गई थी

अगर नहीं तो आइए आपको बता देते हैं

स्पेस में सबसे पहले आलू उगाया गया था

इसके बाद गेहूं, चावल, मटर, मूली और खीरा आदि भी उगाया जा चुका है

स्पेस में उगने वाली सब्जियां धरती पर होने वाली सब्जियों से ज्यादा पौष्टिक पाई गईं

इनमें धरती की तुलना में पोटैशियम, सोडियम, जिंक जैसे पोषक तत्व ज्यादा मिले