ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है

जिसकी खूबसूरती की दुनिया दीवानी है

ताज को मोहब्बत की निशानी माना जाता है

आइए जानते हैं कि ताजमहल के अंदर किस किस की कब्र है?

ताजमहल को भले मुमताज के नाम से जाना जाता हो

लेकिन इसमें केवल मुमताज महल का ही मकबरा नहीं है

शाहजहां की दो अन्य बेगमें भी इसी परिसर में दफन हैं

मुमताज मुख्य गुंबद में दफन शाहजहां के पास हैं

तो पूर्वी गेट पर सरहिंदी बेगम का मकबरा है

पश्चिमी गेट पर फतेहपुरी बेगम का मकबरा है