भारत में लाखों लोग प्रतिदिन रेलवे से सफर करते हैं

लेकिन क्या आपने कभी जाना है कि कितने किलो का होता है ट्रेन का एक पहिया

लाल रंग के LHB कोच में पहिए का वचन 326 किलो होता है

ब्रॉड गेज लाइन की ट्रेनों के पहिये का वजन 384 से 394 किलो तक होता है.

EMU ट्रेन में एक पहिए का वजन 423 किलो तक होता है

नैरो गेज लाइन की ट्रेनों के पहिये का वजन 144 किलो होता है

गेज पर चलने वाली ट्रेनो के पहिये का वजन 421 किलो तक होता है

इलेक्ट्रिक इंजन के ट्रेनो में लगे पहियो का वजन लगभग 554 किलो होता है

डीजल इंजन में लगे पहिए का वजन लगभग 528 किलो होता है

भारत में पहली बार रेल गाड़ी 16अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चली थी