भारतीय तटरक्षक बल विश्व का चौथा बड़ा तटरक्षक बल है

कोस्ट गार्ड एक मैरीटाइम लॉ एनफोर्समेंट और रिसर्च एंड रेसक्यू एजेंसी है

आइए जानते हैं कोस्ट गार्ड का काम क्या होता है

यह मुख्य रूप में समुद्री तटों पर तैनात होते हैं

कोस्ट गार्ड खतरे में पड़े मछुआरों और नौकाओं को बचाने का कार्य करते हैं

इन्हें तस्करी की रोकथाम से संबंधित रोकने के लिए रखा गया है

कोस्ट गार्ड  समुद्र में अपना खुद का कानून लागू करते हैं

कोस्ट गार्ड के द्वारा समुद्र में खोज और बचाव अभियान चलाया जाता है

 कोस्ट गार्ड की स्थापना  1 फरवरी 1977 को किया गया था

भारत के गुजरात राज्य की समुद्री सीमा सर्वाधिक है