कई बार जमीन की खुदाई में पुराना सोना मिल जाता है

सोना मिलने के बाद सवाल होता है कि इस पर किसका हक है?

क्या इस पर सरकार का हक होता है या फिर जिसकी जमीन है उसका?

ऐसे में उस किसान को सबसे पहले पुलिस को सूचना देनी होगी

भारत में खजाने की खुदाई करना गैर कानूनी है

1960 से जमीन के नीचे की खोदाई का पूरा अधिकार भारतीय पुरातत्व विभाग के पास होता है

साल 1971 में जमीन में मिले खजाने को लेकर एक कानून बनाया गया

जिसको दफीना एक्ट नाम के नाम से जाना जाता है

इसका पहला अधिकार केंद्र सरकार या राज्य सरकार का होता है

अगर ठोस सोना मिला है तो सरकारी खजाने में जमा हो जाता है