कई बार देखा होगा कि कुछ चेक के पीछे साइन किया जाता है

लेकिन बियरर्स चेक पर ही पीछे के तरफ साइन किया जाता है

बियरर्स चेक में किसी व्यक्ति का नाम नहीं होता है

उस चेक की मदद से कोई भी बैंक से पैसे निकाल सकता है

50,000 रुपये से ज्यादा के लेनदेन के लिए

बैंक आगे के साइन को वेरीफाई करने के लिए पीछे पीछे भी साइन करता है

इन स्थिति में नहीं करना होता है चेक के पीछे साइन, आइए जानते हैं

ऑर्डर या पेयी चेक के पीछे साइन नहीं करना होता है

अगर ग्राहक खुद के अकाउंट से पैसे निकालता है तो उसे पीछे साइन नहीं करनी होती है

अगर कोई दूसरा व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के चेक से पैसा निकालता है साइन की जरुरत होगी.