लोगों का मानना है कि मरने के बाद कुछ समय तक इंसान महसूस करता है

लेकिन इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है

क्योंकि मरने के बाद इंसान के सभी अंग काम करना बंद कर देते हैं

आइए वैज्ञानिक तौर पर जानें कि इसके पीछे का सच क्या है

दरअसल, मौत के बाद भी शरीर के कई ऐसे अंग हैं जो काम करते हैं

इसी वजह से मृत व्यक्ति के अंग को दान भी किया जाता है

इन अंगों में आंख, लिवर, किडनी जैसे अंग आते हैं

पर क्या आपको ये पता है कि सबसे देर तक कौन सा अंग काम करता है

तो आपको बता दें कि सबसे ज्यादा देर हार्ट वाल्व जिंदा रखी जा सकती है

हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रखा जा सकता है.