सर शब्द सम्मानिय व्यक्तियों या पदाधिकारियों के नाम से पहले जुड़ता है

जैसे हिंदी में श्री और श्रीमान

ये शब्द आया कहां से है

सर शब्द फ्रांसीसी 'सायर' शब्द से निकला है

जिसका यूज बड़े पुरुष को संबोधित करने के लिए किया जाता है

सर अंग्रेजों द्वारा दी जाने वाली उपाधि भी थी

महिला को सम्मान देने के लिए मैडम शब्द का यूज होता है

मैडम शब्द 'माई डेम' शब्द से निकला है

डेम शब्द की उत्पत्ती लैटिन डोमिना से हुई थी

जो की डोमिनस का स्त्रीलिंग रूप है

जिसका मतलब है लॉर्ड या मास्टर