बहुत लोगों का सपना होता है भारत सरकार की नौकरी करना

एक ऐसी ही परीक्षा है एनडीए जिसे पास करना भी कई लोगो का सपना है

यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है

लिखित परीक्षा पास करने के बाद SSB और मेडिकल होता है

आइए आपको बताते हैं कि एनडीए का मेडिकल टेस्ट कितना खतरनाक होता है

मेडिकल में केंडिडेट्स का छाती का एक्स-रे और फेफड़े का परीक्षण होता है

NDA मेडिकल में शरीर पर स्थायी टैटू नहीं होना चाहिए

उम्मीदवारों को कुछ शारीरिक फिटनेस टेस्ट पास करना होता है

मेडिकल का आंखों का बारीकी से जांच किया जाता है